10 आहार जिनसे स्तनपान (दू ...
Only For Pro
Reviewed by expert panel
ये तो तय है कि आपने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने खान-पान का पूरा ख्याल रखा होगा और अब जबकि आप शिशु की मां बन चुकी हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने खान-पान को लेकर लापरवाही बरतना शुरू कर दें। स्तनपान कराने वाली मां के लिए तो संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेना अति आवश्यक होता है क्योंकि इस समय में आप जो कुछ भी आहार के रूप में लेती हैं उसके पोषक तत्वों को ही आपका शिशु स्तनपान के माध्यम से ग्रहण करता है। स्तनपान कराने वाली मां को ये जानना बेहद जरूरी है कि इस समय में वे क्या खाएं और क्या नहीं खाएं। इसे भी पढ़ें - क्या हैं दूध बढ़ाने के उपाय स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए?
कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ भी होते हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं लेकिन स्तनपान कराने वाली मां को इस तरह की चीजों से बिल्कुल परहेज रखना होता है। तो आइये इस ब्लॉग में हम आपको उन 10 खाद्य पदार्थों के बारे में बताते हैं जिसका सेवन स्तनपान कराने वाली मां को बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
आप इस बात को ऐसे समझें कि इस समय में आप जो कुछ भी खाती हैं या पीती हैं उसका सीधा असर आपके शिशु पर भी होता है। अब जैसे कि कुछ ऐसे सामान जिनको खाने से अगर आपको गैस की समस्या होती है तो आपके शिशु को भी गैस की वजह से पेट में दर्द महसूस हो सकता है। और इसके चलते आपका शिशु असहजता का अनुभव कर सकता है और इसके परिणामस्वरूप वो रोना शुरू कर दे, आप समझ नहीं पाती हैं कि आखिर आपका बच्चा आज इतना ज्यादा क्यों रो रहा है?
स्तनपान कराने वाली मां को ब्रोकली का सेवन करने से परहेज रखना चाहिए। ब्रोकली से परहेज रखने की बात को जानकर आप चौंक गई होंगी क्योंकि आप तो इसको पोषक तत्वों से भरपूर मानती रही हैं। ये बात बिल्कुल सच है कि ब्रोकली पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ है लेकिन अगर आप ब्रोकली खाने में लेती हैं तो इसका असर बच्चे पर भी होता है और घबराहट की वजह से शिशु को पेट दर्द भी हो सकती है। अगर आपको इस समय में ब्रोकली खाना ही है तो उसको कम मात्रा में सेवन करें। कच्चा ब्रोकली खाने की बजाय आप इसको अच्छे से पका कर खाएं तो इसका प्रभाव आपके शिशु पर नहीं पड़ेगा।
स्तनपान कराने वाली मां को खट्टे फलों से भी परहेज रखना चाहिए। इसकी वजह ये है कि चूंकि खट्टे फलों में विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है और इसके चलते मां के दूध में अम्ल ज्यादा बनता है। इन कारणों से बच्चे का पेट खराब हो सकता है। वैसे खाद्य पदार्थ जिनमें बहुत ज्यादा मात्रा में फाइबर या शुगर हो और वे गैस बनाते हों तो इसका सेवन करने से दुग्धपान करने के बाद बच्चे के पेट में भी गैस बन सकता है। इतना ही नहीं शिशु को पाचन संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। अब आप सोच रही होंगी कि शरीर में विटामिन सी की पूर्ति के लिए फिर क्या करना चाहिए तो इसका जवाब ये है कि आप खट्टे फलों की बजाय पपीता खा सकती हैं। पपीता इस समय में आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
हम समझ सकते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान आपने कॉफी पीने की आदतों पर कंट्रोल कर रखा था और अब प्रेग्नेंसी के बाद आप जी भर कर कॉफी पीना चाहती हैं लेकिन रूकिए, अपने इस शौक को पूरा करने के लिए आपको कुछ और दिनों का इंतजार करना चाहिए। इसकी वजह ये है कि कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन मां के दूध में मिल जाता है और इसके चलते आपके शिशु को चिड़चिड़ाहट और नींद की कमी जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
लहसुन की तासीर गर्म होती है और ये आपके शिशु के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। लहसुन की गंध से भी आपके शिशु को समस्या हो सकती है। अगर आप लहसुन का सेवन करती हैं तो इसके खाने के 2 घंटे बाद तक भी इसकी गंध दूध में मौजूद रहती है। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप इन दिनों लहसुन का सेवन कम ही करें तो बेहतर रहेगा।
ऐसे तो पुदीना के बहुत सारे फायदे होते हैं और पुदीना की चटनी के तो हम सब दीवाने हैं लेकिन इस समय में आपको इसलिए परहेज करने की जरूरत है क्योंकि पुदीना दूध के उत्पादन में कमी ला सकती है। इसलिए स्तनपान कराने वाली मां को पुदीना युक्त चाय, चटनी या पुदीने को किसी भी रूप में सेवन करने से बचना चाहिए।
कई परिस्थितियों में पाया गया है कि मक्के से बच्चे को एलर्जी होती है हालांकि आपके शिशु को मक्के से एलर्जी है या नहीं इसकी जांच करने में वक्त लग सकता है लेकिन सावधानी के तौर पर अभी मां को मक्के का सेवन करने से बचना चाहिए।
चॉकलेट भला किसको अच्छा नहीं लगता है लेकिन ये तो आपको पता ही होगा कि चॉकलेट को बनाने की प्रक्रिया के दौरान कॉफी के कैफीन का इस्तेमाल किया जाता है। और जैसा की हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि कैफीन की थोड़ी सी मात्रा भी शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है तो इसलिए अभी कुछ दिनों के लिए आप चॉकलेट से दूरी बना कर ही चलें तो अच्छा। [जरूर पढ़ें - कैसे जानें की नवजात शिशु ने पर्याप्त दूध पिया या नहीं?]
राजमा-चावल का नाम सुनते ही खाने का मन करने लगता है लेकिन राजमा खाने से पेट में गैस बनती है। तो इस बात को ध्यान में रखते हुए फिलहाल आपको राजमा का सेवन नहीं करना चाहिए।
मूली और पत्ता गोभी अगर आपके फ्रीज में रखा हुआ है तो उसको अभी हटा दें क्योंकि इस समय में स्तनपान कराने वाली मां को इन दोनों चीजों से परहेज रखना ही चाहिए। मूली और पत्ता गोभी पेट में गैस तो बनाते ही हैं इसके साथ ही आपके शिशु को पाचन संबंधी परेशानियां भी पैदा कर सकती है।
मूंगफली खाने से भी एलर्जी हो सकती है। वैसे खाद्य पदार्थ जिनसे बच्चे को एलर्जी होने की संभावना बन सकती है उनसे मां को दूरी बना कर रखनी चाहिए।
हर उस माँ को जो अपने नवजात को स्तनपान करा रही है उसे यहाँ दी गई कुछ सावधानियों का पालन अवश्य चाहिएकरना। जरूर पढ़ें...
[जरूर जानें - उपाय अगर बच्चा मां का दूध पीना अचानक बंद कर दे]
कुल मिलाकर आप उन खाद्य पदार्थों से परहेज करें जिनको खाने से एसिडिटी या गैस बनने की संभावना बनी रहती है।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)