शिशु के दांत निकलने को आस ...
आपके शिशु के दांत निकलना उसके बड़े होने के सफर में नया पड़ाव हासिल करने का संकेत होता है। हालांकि एक माता-पिता होते हुये शिशु का पहला दांत देखना बड़ा रोमांचक होता है पर शिशु का दांत निकलने वाला समय उसके लिये आरामदायक हो यह जरूरी नहीं। इस समय शिशु को और ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। यह समय होता है जब डाक्टर शिशु के कैल्शियम और विटामिन डी3 की जरूरत पर ध्यान देने के लिये आपको सलाह देता है। शिशु के दांत निकालना और तकलीफों जैसे कब्ज, दस्त, सर दर्द, पेट दर्द, मसूढ़ों का दर्द और इसके साथ-साथ कच्ची नींद आना भी शिशु के लिये अपने साथ लाता है। शिशु की इन तकलीफों से निपटने के लिये यह तरीकें अपनायें।[जरूर पढ़ना चाहिए - बच्चों के दांतों से जुड़े इन मिथकों पर कभी न करें भरोसा]
दांत निकलना आपके शिशु के बढ़ने का नया पड़ाव होता है। उसके पहला दांत निकलना आपको रोमांचित कर देता है पर शिशु दांत निकलने पर कब्ज, दस्त, सर दर्द, पेट दर्द, मसूढ़ों का दर्द और इसके साथ-साथ कच्ची नींद आने जैसी कई तकलीफें झेलता है। इन तकलीफों से निपटने के लिये आप ये तरीके अपनायें।
यह केवल मशविरें हैं और शिशु को ज्यादा दर्द या परेशानी हो तो इसके लिये अपने डाक्टर से इस बारे में बात करें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)