1. बच्चों को विटामिन-डी की क ...

बच्चों को विटामिन-डी की कमी से कैसे बचायें

1 to 3 years

Parentune Support

2.1M बार देखा गया

2 years ago

बच्चों को विटामिन-डी की कमी से कैसे बचायें

हमारा शरीर ठीक से काम कर सके, इसके लिये उसे बड़ी मात्रा में पोषक चीजों की जरूरत होती है और विटामिन-डी भी इनमें से एक है। विटामिन-डी चर्बी में घुल जाने वाला विटामिन होता है जो बहुत कम चीजों में कुदरती रूप से पाया जाता है पर जब सूरज की किरणें हमारी त्वचा पर पड़ती हैं तो यह कुदरती रूप से हमारे शरीर को हासिल होता है।

हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने, कोशिकाओं की बढ़त को काबू करने, शरीर की नसों-मांसपेशियों और सुरक्षा तंत्र के साथ-साथ संक्रमण की रोकथाम के लिये हमारे शरीर को विटामिन-डी की जरूरत होती है। यह पाया गया है कि शाकाहारी लोग विटामिन-डी की कमी के आसान शिकार होते हैं इसलिये यहाँ कुछ शाकाहारी भोजन के बारे बताया जा रहा है, जिनका अगर रोजाना सेवन किया जाय तो यह आपके शरीर में विटामिन-डी का स्तर बरकरार रखने में मददगार होंगे।

More Similar Blogs

    पेरेन्ट्यून सुझावः हांलाकि नीचे दी गईं सभी चीजें विटामिन-डी पाने का सबसे अच्छा जरिया हैं पर हमारा सुझाव है कि आप इनमें से किसी एक चीज के भरोसे ही न रहें जिससे अपनी सेहत को एक जैसा और बरकरार रख पाना तय हो सके।

    1. मशरूम

    2. विटामिन-डी युक्त सोयाबीन का दूध

    3. विटामिन-डी युक्त बादाम का दूध

    4. 25% विटामिन-डी युक्त संतरे का रस

    5. 20% विटामिन-डी युक्त दही

    6. विटामिन-डी युक्त दूध

    7. स्विस चीज़

    8. विटामिन-डी युक्त सोयाबीन का दही

    ऊपर लिखे पदार्थों के सेवन करने के अलावा कुछ और भी बातें हैं जिन्हे आपको अपनाना चाहिये। याद रखिये, सावधानी बरतना, इलाज कराने से कहीं बेहतर होता है।

    1. हर रोज सुबह 8 से 10 बजे के बीच कम से कम 10-15 मिनट तक खुली धूप में बैठें।

    2. ऐसे खाने वाली चीजों का पता लगायें जो विटामिन-डी युक्त हों, खासकर शाकाहारी होने पर।

    3. शरीर में विटामिन-डी का स्तर जानने के लिये नियम से जांच करायें।

    4. विटामिन-डी युक्त सप्लीमेंट्स का पता लगायें पर अपने हिसाब से कोई भी दवा न लें, इसके लिये पहले अपने डाक्टर से बात करें।

    यह सुझाव आपके बच्चे को विटामिन-डी की कमी से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।

    अगर आपके पास भी बच्चों को विटामिन-डी की कमी से छुटकारा पाने के लिये कोई सुझाव या तरीका हो तो इसे हमारे साथ साझा करें और अपनी राय के बारे में हमें बतायें।  

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs