क्या गर्भावस्था के दौरान सेक्स करना उचित है? जानें फायदे और नुक्सान

Pregnancy

Prasoon Pankaj

2.7M बार देखा गया

3 years ago

क्या गर्भावस्था के दौरान सेक्स करना उचित है? जानें फायदे और नुक्सान
जन्म- डिलीवरी
सप्ताह दर सप्ताह गर्भावस्था

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना चाहिए या नहीं?  हम आपको ये भी विस्तार से बताने जा रहे हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स संबंधों को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या है कहना? गर्भावस्था में सेक्स संबंध बनाने के दौरान किस प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता है उसके बारे में भी हम इस ब्लॉग में विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। 

Advertisement - Continue Reading Below

प्रेगनेंसी में सेक्स करना माँ और होने वाले बच्चे के लिए सुरक्षित होता है या नहीं? इस तरह के कई सवाल आपके जेहन में भी आते होंगे लेकिन कई बार संकोच के चलते हम सेक्स से संबंधित प्रश्नों को किसी से पूछ नहीं पाते हैं यहां तक की डॉक्टर से भी पूछने में संकोच करने लगते हैं। गर्भावस्था के दौरान सेक्स करने के फायदे हैं या नुकसान? किन परिस्थितियों में इस दौरान सेक्स करने से परहेज रखना चाहिए? तो आइये! इस ब्लॉग में हम आपको उन सभी सवालों का जवाब देते हैं जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है। [इसे भी जानें - क्या करें अगर बच्चा सेक्स करते समय अचानक कमरे में आ जाए?]  आइए जानते हैं उनके जवाब. 

विशेषज्ञों द्वारा बताया जाता है कि प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने से कोई समस्या नहीं होती है इसके लिए आपको बिलकुल भी डरने की जरुरत नहीं है, लेकिन तभी जब डॉक्टर ने आपकी प्रेगनेंसी में कोई समस्यां नहीं बताई हो और आपकी प्रेगनेंसी नार्मल हो इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से भी एक बार सलाह जरुर लेनी चाहिए, यदि आपके डॉक्टर ने आपको पूरी तरह से स्वस्थ बताया है तो आप अपने प्रेगनेंसी के पहले, दुसरे और तीसरे तिमाही में भी अपने साथी के साथ रह सकती है। इस ब्लॉग को भी जरूर पढ़ लें :- गर्भधारण करने के लिए कब और कितनी बार सेक्स करना चाहिए?

क्या गर्भावस्था के दौरान सेक्स करना उचित है ? / FAQs on Sex During Pregnancy in Hindi

तो आइये जानें गर्भावस्था के दौरान सेक्स से संबंधित सवालों का जवाब जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है। अंत तक पढ़ें...

प्रश्न - क्या प्रेगनेंसी के दौरान सम्भोग करने से बच्चे को नुक्सान हो सकता है?

उत्तर - नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं है, सम्भोग करने से शिशु को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुचता है, आपका बच्चा गर्भ में अच्छी तरह से सुरक्षित होता है, लेकिन ध्यान ये देना चाहिए कि इससे बच्चे पर या पेट में दबाव ना पड़े।   

प्रश्न - क्या प्रेगनेंसी में सम्भोग करने से गर्भपात हो सकता है?

उत्तर - यदि आपकी प्रेगनेंसी में किसी प्रकार की कोम्प्लीकेसंस नहीं है और आप पूरी तरह से स्वस्थ है तो गर्भपात होने की कोई सम्भावना नहीं होती है।   

प्रश्न - प्रेगनेंसी में सबसे अच्छी सेक्स की स्थिति कौन सी हो सकती है?

Advertisement - Continue Reading Below

उत्तर - गर्भावस्था के दौरान सेक्स की सबसे अच्छी स्थिति वही मानी जाती है जिसमे आपका खुद का और आपके जीवन साथी का भार आपके पेट और उसमे पल रहे बच्चे पर ना पड़े और सबसे अधिक इस बात पर भी ध्यान रखा जाये कि वह गर्भवती महिला की इच्छा से होना चाहिए ताकि उसकी भावनाओ को ठेस ना पहुचे। इसमें उसकी ख़ुशी शामिल होनी चाहिए। 

प्रश्न - डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?

उत्तर - प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने से पेट में हल्का दर्द भी हो सकता है जो इस समय गर्भाशय के संकुचन के कारण भी हो सकता है, लेकिन यदि यह दर्द ज्यादा हो और गर्भाशय से खून आये तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

प्रश्न - प्रेगनेंसी में सेक्स कब नहीं करना चाहिए?

उत्तर - ऐसी स्थिति में जब आपको प्रेगनेंसी से जुडी कोई समस्या हो, जैसे समय से पहले डिलीवरी का खतरा, योनी से खून का आना, संकुचित सर्विक्स होने की स्थिति में या फिर अम्निओटिक अर्थात थैली में छेद का होना ऐसी स्थितियों में इस दौरान कभी भी सेक्स नहीं करना चाहिए।

क्या हैं गर्भावस्था में सेक्स करने के फायदे ? /Benefits of Sex During Pregnancy in Hindi

  • प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने से एक्स्ट्रा कैलोरिज बर्न होती है।

  • यह तो आप सभी को पता होगा कि प्रेगनेंसी के दौरान हाई बी पी की समस्या अक्सर बनी रहती है इसलिए इस दौरान सेक्स करने से, प्यार से और एक्स्ट्रा केयर से गर्भवती महिला का ब्लड प्रेशर नार्मल रहता है।

  • ऐसा माना जाता है कि इस दौरान सेक्स करने से महिला में प्यार के हार्मोन्स (harmons) बढ़ जाते है जिससे प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले छोटे-मोटे दर्द से छुटकारा मिलता है और दर्द सहन करने की शक्ति में बढ़ोतरी मिलती है।

  • डॉक्टर्स के अनुसार इससे पति-पत्नी दोनों का तनाव कम होता है और माँ और पेट में पल रहे शिशु को अच्छी नींद आती है।

  • एक रिसर्च में तो यह भी बताया गया है कि इस दौरान पति पत्नी के साथ रहने से महिला के शरीर में I G A एंटीबोड़ीज बढ़ते है, जो महिला के रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है, जिससे इस दौरान महिला को सर्दी, जुकाम या इन्फेक्शन होने का खतरा कम होता है।

  • यह भी बताया जाता है कि इस दौरान सेक्स करने से आपकी पेल्विक फ्लोर मसल मजबूत बनती है जिससे आपकी डिलीवरी में समस्या कम होती है।
    प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने के दौरान जरूर बरतें कुछ सावधानियां

क्या हैं गर्भावस्था के दौरान सेक्स के नुक्सान ?

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने के नुकसान तभी होते है जब आपकी पिछली प्रेगनेंसी में कोई परेशानी आई हो या आपकी प्रेगनेंसी में कोई समस्या हो और आप स्वस्थ अनुभव ना कर रही हो, इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स संबंध को लेकर क्या कहना है ब्रिटनी स्पीयर्स का?

सोशल मीडिया पर अब एक बार फिर ये विषय सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल मशहूर गायिका और कलाकार ब्रिटनी स्पीयर्स ने प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स संबंध को लेकर बेबाकी से बयान दिया है। हम आपको इस ब्लॉग में ये भी बताने जा रहे हैं कि गर्भावस्था के दौरान संबंध बनाने को लेकर ब्रिटनी ने क्या कहा है और इसके साथ ही अपनी बातों को बेबाकी से रखने वाली गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने कहा है कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स किया है। हम आपको बता दें कि अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में ब्रिटनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेग्नेंट होने की खुश खबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। ब्रिटनी ने जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने पति सैम असगरी के बच्चे की मां बनने वाली है। ब्रिटनी को अपने पूर्व पति केविन फेडरलीन से दो बच्चे हैं। ब्रिटनी स्पीयर्स ने कबूल किया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स का अनुभव सबसे सुखद होता है। अपना अनुभव साझा करते हुए ब्रिटनी ने बताया की वे अपनी पहली प्रेगनेंसी में डिप्रेशन के दौर से गुजर रही थीं और इस लिए उन्होंने कहा कि इस बार वे अपने गर्भावस्था के दिनों को अच्छी किताबें, मेकअप, मूवीज, और पहले से बेहतर सेक्स के साथ गुजारना चाहेंगी।

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...