प्रेगनेंसी में सफाई का कै ...
प्रेगनेंसी के दौरान महिला को अपनी सफाई का भरपूर खयाल रखना चाहिए। प्रेगनेंसी में महिला को अपने शरीर की साफ़ सफाई के साथ साथ अपने भोजन की स्वछता का भी खयाल रखना चाहिए। क्योकि इस समय आप आसानी से किसी भी इन्फेक्शन की चपेट में आ सकती है। जो आपके और शिशु के लिए घातक साबित हो सकती है। वैसे तो प्रेगनेंसी में महिला को हर काम ही बहुत सावधानी से करना चाहिए क्योकि जरा सी भी लापरवाही बड़ी सजा दे सकती है। इस ब्लॉग को भी जरूर पढ़ें:- प्रेग्नेंसी में एक्सरसाइज करना है ? 8 सुरक्षित स्क्वाट प्रेगनेंसी के समय के लिए
प्रेगनेंसी में जब खाने की बात आती है तो गर्भवती महिलाओं को ख्याल रखना चाहिए कि जो वह खा रहीं हैं, वह स्वच्छ है भी या नहीं। इस दौरान शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर हो जाती है जिस कारण महिलाओं में फूड पॉइज़निंग होने का खतरा बढ़ जाता है भोजन बनाने से पहले अपने हाथों और बर्तनों को भली प्रकार से गरम पानी से धो लें।
अगर आप इन बातों का ख्याल रखेगी तो आपको प्रेगनेंसी के दौरान कभी भी किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी।
आपको अपने हाथ और पैरों की सफाई का भी खास ख्याल रखना चाहिए, इसे आप पार्लर की जगह घर बैठे भी कर सकती हैं। सारे काम हाथों से शुरू होते हैं। इसलिए उसका साफ रहना बहुत जरूरी है ताकि वो गंदगी पेट में जाकर बच्चे को नुकसान ना पहुचाये, हाथ-पैरों की सफाई के साथ उसकी मालिश और सिकाई का भी ध्यान रखें ताकि प्रेगनेंसी में होने वाली सूजन कम हो जाए जिससे आपको काफी आराम मिलेगा। इसके साथ ही आपके हाथ पैर भी आकर्षक दिखाई देंगे। और कही बहार आने जाने पर हैण्ड सेनिटैजेर भी साथ रखे। अपने बालो और त्वचा की सफाई भी अच्छे से करे त्वचा में नमी बनाये रखे ,पर बाथटब में नहाने से बचे।
अपने प्राइवेट पार्ट्स की सफाई भी अच्छे से करे, ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करे, हमेशा अच्छी कवालीटी के अंडरगारमेंट्स पहने, इस दौरान ज्यादा डिस्चार्ज होने से इन्फेक्शन आसानी से फ़ैल सकता है।
प्रेगनेंसी के दौरान दांतों की सफाई को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस दौरान हार्मोंन में बदलाव के कारण मसूड़ों की बीमारी का खतरा काफी बढ़ जाता है। कई बार दांत पीले भूरे रंग के भी हो जाते हैं। दांतों में दर्द की शिकायत हो सकती हैं। इस दौरान मुंह स्वस्थ बनाये रखने के लिए दिन में दो बार हल्के ब्रश से धीरे-धीरे ब्रश करना चाहिए। हर बार खाने के बाद मुंह की अच्छे से सफाई करें। अगर आपको मार्निंग सिकनेस की समस्या है तो ब्रश करने में समस्या होने पर हल्के टेस्ट वाले टूटपेस्ट की मदद लें।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)