cross-icon

Parenting made easier!

गर्भावस्था के दौरान व्रत करना कितना सुरक्षित ?

Pregnancy

Nishika

230.4K बार देखा गया

3 months ago

गर्भावस्था के दौरान व्रत करना कितना सुरक्षित ?

वैसे तो हम महिलाये बहुत से कठिन व्रत रखते है पर प्रेगनेंसी में व्रत रखना जरूरी नहीं होता है,  क्युंकी यह आपके लिए यह नुकसानदायक भी हो सकता है। जैसे की, करवा चौथ, तीज और होई अष्टमी ऐसे ही व्रत हैं, जो शादीशुदा महिलाओं  के लिए  परम्परागत तौर पर जरुरी होते हैं। ये  व्रत उन्हे रखना ही होता है चाहे वो प्रेगनेंट ही क्यों ना हो। यह जानते हुए भी की व्रत रखना उनकी और उनके बच्चे की सेहत के हिसाब से ठीक नहीं होता है। ऐसे में आपको अपनी देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। ख़ास तौर पर, यदि व्रत नवरात्रि या रमजान के हों तो क्योंकि इनकी अवधि बहुत लम्बी होती है। आपको ख्याल रखना है की व्रत का आपके बच्चे की सेहत पे कोई बुरा असर न पड़े।

Advertisement - Continue Reading Below

गर्भावस्था में व्रत रखना कितना सुरक्षित है? / How Safe Is The Fasting During Pregnancy In Hindi?

Advertisement - Continue Reading Below

क्या समस्याएं हो सकती हैं ज्यादा देर तक भूखा रहने से--  चक्कर  आना कमजोरी, बेचैनी, सिरदर्द, बेहोशी, एसीडिटी,घबराहट आदि | प्रेग्नेंट महिलाओं का व्रत रखना उसकी और उसके होने वाले बच्चे की सेहत के लिए नुक्सानदायक हो सकता है| पर कुछ व्रतों में आप फलाहार कर सकती हैं। इस तरह के व्रत आपके लिए कुछ हद तक ठीक हो सकते हैं। जितना हो सके ताजे फलों का सेवन करिये।

व्रत रखते समय ध्यान रखने योग्य कुछ बातें-मल्टीविटामिन का सेवन जारी रखें,ऐसे फलों का सेवन ज्यादा न करें, जिनमें शुगर हो,चाय या कोफ़ी का सेवन न करें,प्रेगनेंसी और व्रत एक साथ हो तो, तला हुआ तो कुछ भी न खाएं,यदि मौसम गर्मी का है तो बाहर जाने से बचें और खूब सरे तरल का सेवन करें,आराम आपके लिए बहुत जरूरी है, इसलिए पर्याप्त आराम जरूर करें, कोशिश करें कि व्रत और प्रेगनेंसी के दौरान, भारी कार्य या एक्सरसाइज तो बिलकुल भी न करें,फास्टिंग से आपका सिस्टम थोड़ा धीमा हो जाता है। इसलिए कुछ भी अचानक से खा लेने के बजाय पहले कोई तरल जैसे नारियल पानी जरूर पी लें।यदि आपको बहुत ज्यादा थकावट, बेहोशी, धड़कन का अनियमित होना, पेट में दर्द होना, उल्टी या मतली जैसी समस्याएं हो रही हैं तो डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क करें।

प्रेगनेंसी में व्रत रखना कितना सुरक्षित है-- अगर आपका और आपके पेट में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा है, तो आप कुछ समय तक भूख को सहन कर सकती हैं। लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो आप व्रत रखने के बारे में सोचे भी नहीं। खासकर के गर्मियों के मौसम में बहुत जल्दी डिहाइड्रेशन हो जाता है। ऐसे में, आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी के अलावा, पानी की कमी भी हो सकती है | इसलिए गर्मियों में आपको व्रत रखने से पहले एक बार और सोच ले।

 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...