माता-पिता से बच्चे का होत ...
बचपन में बच्चे खूब शैतानी करते हैं। बच्चे ये शैतानी अकेले, किसी दूसरे बच्चे के साथ खेलते हुए व पैरेंट्स के साथ भी करते हैं। ये शैतानी कई बार अच्छी भी लगती है, तो कई बार इससे अभिभावक परेशान व गुस्सा भी हो जाते हैं। गुस्से में वह बच्चे को डांट भी देते हैं। इससे बच्चा कुछ देर के लिए रोता है, माता-पिता से नाराज भी हो जाता है, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर से वह माता-पिता के पास आकर खेलने लगता है। उन्हें अलग-अलग तरह से अपना प्यार दिखाता है। ऐसा बच्चे का पैरेंट्स के साथ खास जुड़ाव होने की वजह से ही होता है।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)