किशोरावस्था के तनाव को कै ...
क्या आपने अपने किशोर बच्चे में उदासीनता, पढ़ाई-लिखाई में मन न लगना, बाहर खेलने न जाना और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में दिलचस्पी न होने जैसी बातों पर गौर किया है? इसके अलावा, अगर उसे बेतहाशा थकान होती है, वह भरपेट खाना नहीं खा रहा है और पूरी नींद नहीं ले रहा है तो आपके किशोर बच्चे के साथ सबकुछ ठीक नहीं है क्योंकि यह बातें उसके तनावग्रस्त होने का इशारा करती हैं।
किशोरावस्था में तनाव के कई सारे कारण हो सकते हैं। माता-पिता होने के नाते आपको इन वजहों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
हालांकि, किशोरों को तनाव होने के कई वजहें हो सकती हैं पर इसके लिए खासतौर तनाव के लिये इन बातों को जिम्मेदार माना जाता है-
माता-पिता होने के नाते किशोर की देखभाल की जिम्मेदारी आपकी है। इससे पहले कि आपका जवान होता बच्चा तनाव की वजह से कोई उल्टा-सीध कदम उठाए, उसके तनाव को निकालने के लिए उसी मदद करें। अगर आपको किशोर में यह लक्षण दिखाई दें तो आपको अपने बच्चे पर ध्यान देने की जरूरत है-
अगर आपका किशोर इन सारी चीजों से जूझ रहा है तो ऐसे में उसका ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत है। किशोरावस्था में होने वाले तनाव से निपटने में असफल होने पर बहुत से किशोर धूम्रपान, नशीली दवाओं का सेवन, चोरी और आवारागर्दी करने लगते हैं यहाँ तक कि आत्महत्या भी कर सकते हैं।
इसके बाद भी अगर आपको लगता है कि किशोर पूरी तरह से सामान्य नहीं है तो डाक्टर से सलाह करना बेहतर होगा।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)