बच्चे का डायपर बदलते समय ...
आजकल डायपर का इस्तेमाल बहुत ही कॉमन हो गया है। डायपर के प्रयोग से बच्चे को आराम मिलता है और साथ ही ये पेरेंट्स के लिए भी सुविधाजनक हो गया है क्योकि इससे बच्चे के कपडे बार-बार गीले होने पर बदलने नहीं पड़ते। लेकिन मेरे एक्सपीरियंस में, चाहे जितना भी एडवांस डायपर हो थोड़ी नमी तो रह ही जाती है। जब बच्चा उसमे पेशाब या पोट्टी कर देता है तो थोड़ी नमी उसमे रह जाती है और उससे बच्चे के डायपर वाले एरिया की त्वचा कभी-कभी ख़राब हो सकती है। नवजात शिशु बहुत जल्दी जल्दी डायपर गीला करते है। इसलिए उसे बार बार बदलना पड़ता है। शिशु की त्वचा इतनी कोमल होती है की थोड़ी नमी से भी उसे इन्फेक्शन आसानी से हो सकता है। शिशु की त्वचा की देखभाल अच्छे ढंग से जरुरी है नहीं तो बच्चे की त्वचा पर रेशेस भी हो सकते है। इसीलिए बच्चे का डायपर बदलते समय कुछ चीजो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)