क्या है बच्चे को प्रोत्सा ...
दूसरे माता-पिता की तरह आप भी अपने बच्चे को प्रोत्साहित करना चाहते होंगे लेकिन बच्चों को प्रोत्साहित करने का सही तरीका क्या है? ये सवाल जितना मुश्किल दिखता है उतना है नहीं। आज हम आपको इस ब्लॉग में बच्चों को प्रोत्साहित करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। [जानें - बच्चों को व्यस्त रखने के 9 आसान तरीके]
सबसे पहली बात की बच्चों को प्रोत्साहित करना इसलिए जरूरी है ताकि उनके अंदर अच्छे काम करने की भावना जागृत हो सके। अगर आप बच्चे को प्रोत्साहित करते हैं तो वे प्रत्येक काम को मन से करने का प्रयास करेंगे।
ये कहावत बच्चों के पक्ष में भी सही साबित होती है। जैसा व्यवहार आप चाहते हैं की बच्चे करें आप उनके साथ और उनके सामने वैसा ही व्यवहार करें। जैसे- ‘आप’ बोल के बात करना, अपनी बात को आराम से कहना, गलती करने पर समझना, बैठ कर किताब पढ़ना, कमरे को साफ़ रखना, खाना खाने से पहले/खाना खाने के बाद हाथ धोना, किताबें पढ़ना, फोन का कम-से-कम इस्तेमाल करना, आदि।
आदर्श बनना बच्चों को अच्छी आदतें सीखने और उन्हे सकारात्मक बनाने का सबसे आसान और सरल तरीका है। उम्मीत करता हूं कि आपको ये उपाय अच्छे लगे होंगे, इसके अलावा अगर आप भी अन्य साथी माता-पिता के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आप हमें कमेंट करके अपनी राय भेज सकते हैं।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)