6 कारगर नुस्खे दांत निकलते समय उल्टी और दस्त को रोकने के लिए

आपके नवजात शिशु के लिए चौथा या पांचवा महीना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी समय में आपके बच्चे के दांत निकलने शुरू हो जाते हैं। हालांकि कुछ बच्चों के दांत थोड़ी देर से भी निकलने शुरू होते हैं। जब आपके बच्चे के दांत निकलने शुर होते हैं तो इस दौरान आपके बच्चे के अंदर कई तरह के लक्षण देखने को मिल सकते हैं जिन वजहों से आपका बच्चा बहुत परेशान हो जाता है। बच्चे को यदि दांत निकलते समय दस्त आदि की परेशानी रहती है साथ ही बच्चे अधिक रोते है, चिड़चिड़े रहने लगते है, दूध नहीं पीते है, उल्टी और दस्त से भी परेशान हो जाते है। आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने बच्चे की परेशानी को कम कर सकते हैं और उल्टी और दस्त की समस्या से बचा सकते हैं। [जरूर पढ़ना चाहिए - बच्चों के दांतों से जुड़े इन मिथकों पर कभी न करें भरोसा]
क्या हैं बच्चों में दांत निकलने लक्षण? /Infant Teething Symptoms in Hindi
नीचे दिए गए कुछ लक्षणों को बच्चे के दांत निकलते समय आपको जरूर देखने चाहिए।
- अगर आपका बच्चा हर एक चीज को मुँह में लेकर चबाने की कोशिश करता है।
- हो सकता है कि आपके बच्चे के मुंह से लार कुछ ज्यादा ही टपकना शुरु हो जाए
- इस दौरान बच्चे कुछ खाने पीने से भी कतराते हैं और दूध भी नहीं पिना पसंद करते हैं
- सामान्य दिनों की उपेक्षा इन दिनों आपका बच्चा अधिक रो सकता है और चिड़चिड़ा भी हो सकता है।
- दांत निकलने के दौरान आपके बच्चे को उल्टी दस्त की समस्या हो सकती है।
- मसूड़ों में सूजन हो सकती है।
- शुरुआत में बुखार भी हो सकता है।
दांत निकलते समय बच्चों को उल्टी व दस्त की समस्या से बचाने के उपाय / Remedies for Vomiting & Diarrhea While Teething in Hindi
- बच्चे के दांत निकलने पर बच्चे में मसूड़ों में खारिश होने लगती है जिसके कारण वह किसी भी चीज को उठाकर मुँह में डालने लगता है। और कई बार साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखने पर बच्चे का पेट उस बैक्टेरिया के कारण संक्रमित हो जाता है जिसके कारण बच्चे का पेट खराब हो जाता है।जिसके कारण बच्चे को उल्टी व् दस्त की समस्या हो जाती है। ऐसे में इस समस्या से बचाने के लिए साफ़ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए।
- आज कल मार्किट में आये टीथर को बच्चे को देना चाहिए इससे बच्चे के मसूड़ों को आराम मिलता है। और बच्चा रोता भी नहीं है इसके अलावा और भी कई उपाय है जिससे आपको दांत निकलते समय बच्चे को होने वाले दस्त व् उल्टी की समस्या से राहत मिलती है।
- बच्चे को ओ.आर.एस का घोल पैकेट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार तुरंत देना प्रारम्भ करें। हर बीस से पच्चीस मिनट पर देते रहें। ओ.आर.एस ना मिलने की स्थिति में आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं। आठ छोटा चमच चीनी, एक छोटा चम्मच नमक को एक लीटर पानी में घोलें और बच्चे को थोड़े थोड़े समयांतराल पे पिलायें।
- उसे कुछ ठोस आहार भी खाने के लिए दे सकते है, जैसे की केले को मैश करके खिलाएं, आलू उबाल कर दही के साथ खिलाएं, दाल का पानी आदि दें, ऐसा करने से बच्चे के शरीर को पोषक तत्व मिलते रहते है जिससे बच्चे को कोई परेशानी नहीं होती है।
- माँ के दूध से अच्छा आहार शिशु के लिए कोई भी नहीं होता है इसलिए आपको उसे समय समय पर स्तनपान करवाना चाहिए । साथ ही माँ के दूध के पोषक तत्व होने के साथ बच्चे के शरीर में होने वाली पानी की कमी को भी पूरा करने में मदद मिलती है।
- बच्चे को दिन में दो बार एक चम्मच ग्राइप वाटर पीने के लिए देना चाहिए इससे शिशु को उल्टी व् दस्त से आराम दिलाने में मदद मिलती है। आप चाहे तो इसके लिए अपने डॉक्टर से भी राय ले सकते है।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)
Related Blogs & Vlogs
No related events found.
Loading more...