cross-icon

Parenting made easier!

क्या हैं शिशु को पेट दर्द से छुटकारा दिलाने के घरेलु नुस्खे ?

0 to 1 years

Sadhna Jaiswal

6.3M बार देखा गया

6 years ago

क्या हैं शिशु को पेट दर्द से छुटकारा दिलाने के घरेलु नुस्खे ?

पेट में दर्द, भारीपन, गैस जैसी समस्याएं केवल बड़ों में ही नहीं बल्कि शिशुओं में भी देखने को मिलती हैं। बस बड़े अपनी प्रॉब्लम बता देते हैं लेकिन बच्चे खासतौर पर नवजात और नन्हें शिशु अपनी इस समस्या को बता नहीं पाते हैं। ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि वो अपने शिशु के लक्षण देख उसकी समस्या को समझें और घरेलू उपाय के जरिए उनका इलाज करें। इसे पढ़ें: क्या बताता है बच्चे का मल आपके बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में ?

Advertisement - Continue Reading Below

 

बच्चे को गैस के दर्द से राहत दिलाने के कारण/ What to Do When Pain is Due to Gas in Hindi

यहाँ बच्चे को गैस के दर्द से राहत दिलाने के कुछ घरेलु नुस्खों के बारे में आपको जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। आशा है पसंद आएगा जरूर पढ़ें

Advertisement - Continue Reading Below
  • कई बार हमें बच्चों के लगातार रोने की वजह पता नहीं चलती और हम ये सोचकर परेशान होने लग जाते हैं कि आखिर बच्चा रो क्यों रहा है। ऐसे में बच्चे के पेट पर हाथ लगाकर देखें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं उसका पेट टाइट तो नहीं है। यदि ऐसा है तो बच्चे के पेट में गैस है और इसी दर्द के कारण वो रो रहा है। गैस के कारण बच्चों का पेट कड़ा हो जाता है, इस गैस से बच्चे को निजात दिलाने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती हैं।
  • हल्के गुनगुने पानी में थोड़ी सी हींग मिलाएं और इस पानी को शिशु के पेट पर हल्के-हल्के से मलें। ऐसा करने से कुछ ही देर में गैस निकल जाएगी। शिशु को गैस के कारण हो रहे पेट दर्द से निजात दिलाने का ये सबसे अचूक उपाय है।
  • अपने नवजात को गैस से राहत दिलाने के लिए उसे डकार दिलाएं क्योंकि इससे बच्चे के पेट का गैस बाहर निकलेगा। डकार दिलाने के लिए बच्चे को अपने कंधे पर सुला कर हाथों से पीठ को सहलाएं। इससे बच्चे को डकार आएगी और गैस की समस्या से राहत मिलेगी।
     
  • जिस प्रकार बड़ों को गैस की समस्या से बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ खाना आवश्यक है, इसी प्रकार शिशु को भी समय-समय पर ज़रूरी आहार देते रहें। दिन में कितनी बार फीड करवाना है, इस बात का ख़्याल रखें। बच्चे के रोते ही उसे फीड न करवाने लग जाए, पहले उसके रोने का कारण को जानने का प्रयास करें।
     
  • दो साल तक के शिशु मां के दूध पर निर्भर होते हैं, ऐसे में यदि मां गरिष्ठ भोजन या अन्य गैस बनाने वाले उत्पाद का सेवन कर लें, तो इसका सीधा असर बच्चे पर पड़ता है। ऐसे में मां को अपना आहार सोच-समझकर लेना चाहिए।
     
  • बच्चे के पेट में गैस को कम करने के लिए उसके पैरों को हल्के से ऊपर की ओर उठाएं, जैसा कि आप मालिश के दौरान करती हैं, इससे बच्चे के पेट से गैस निकलने में मदद मिलेगी।
     
  • बच्चे के पेट में गैस की समस्या होने पर अपने बच्चे के पेट को हल्के हाथों से मसाज दें। यदि आप चाहें तो हल्के गुनगुने सरसों के तेल से मालिश भी कर सकती हैं ताकि बच्चे को आराम मिल सके।

 

इसके अलावा भी अगर आप कुछ और नुस्खों के बारे में जानती हैं तो अपने अनुभव से सभी साथी माता-पिता को अवगत कराने के लिए आप हमें कमेंट जरूर करें। अगर इन नुस्खो को अपनाने के बाद भी आपके शिशु को आराम नहीं मिल पाता है तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लें। 

 

Be the first to support

Be the first to share

support-icon
Support
share-icon
Share

Comment (0)

share-icon

Related Blogs & Vlogs

No related events found.

Loading more...