क्या हैं बच्चों में अपेंड ...
पेट में दर्द होना वैसे तो एक सामान्य समस्या है और इसके कारण भी अलग हो सकते हैं, लेकिन पेट दर्द अगर बच्चों को होता है, तो पैरेंट्स के लिए यह चिंता की बात हो जाती है। कई बच्चों के पेट दर्द की समस्या तुरंत ठीक हो जाती है, तो कुछ में यह दिक्कत 24 घंटे से अधिक भी बनी रहती है। वैसे तो बच्चों में पेट दर्द का मुख्य कारण पेट में गैस होने को माना जाता है, लेकिन इन सबके अलावा भी कई कारण हैं जिससे पेट दर्द की समस्या रहती है। यह अपेंडिक्स भी हो सकता है। अगर आपका बच्चा भी छोटा है और अक्सर बीच-बीच में पेट दर्द की समस्या से जूझता है, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। यहां हम बता रहे हैं पेट दर्द से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने बच्चे को मुसीबत से बचा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: क्या है बच्चों के पेट दर्द या पेट में मरोड़ का घरेलू उपचार ?
यहां हम बता रहे हैं पेट दर्द से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने बच्चे को मुसीबत से बचा सकते हैं। अगर बच्चे में ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं...
यदि बच्चे के पेट के निचले भाग में दर्द की समस्या अक्सर रहती है या इसके अलावा इस हिस्से में सूजन और जलन होती है, तो ये अपेंडिक्स की निशानी है। आमतौर पर 10 साल से कम उम्र के बच्चों में इस बीमारी के लक्षणों की पहचान करना मुश्किल होता है। ऐसे में बच्चों के केस में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है, ताकि समय पर उसका उपचार कराया जा सके। इसे भी पढ़ें - क्या हैं नवजात शिशु के बुखार के उपाय?
दरअसल 2 साल या उससे कम उम्र के बच्चों में पेट दर्द काफी नीचे होता है और उल्टी के साथ पेट में सूजन भी हो जाती है। वहीं 1 साल से नीचे के बच्चों में अगर अपेंडिक्स होता है, तो उसे भूख नहीं लगती और वे अक्सर नींद में रहते हैं। दूसरी ओर 2 साल से बड़े बच्चों में इसका दर्द नाभि से शुरू होकर पेट के दाहिने तरफ निचले चतुर्थाश की ओर बढ़ता है। ऐसी स्थिति में लेटने के बाद भी बच्चे का पेट दर्द कम नहीं होता है। इसके अलावा बच्चे के पेट में अगर अपेंडिक्स फट जाता है, तो तेज बुखार की समस्या भी होती है।
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)