कैल्शियम कितना जरुरी है आ ...
आपको भी पर्याप्त कैल्शियम की जरूरत होती है, क्योंकि यह गर्भस्थ शिशु और मां दोनों के लिए आवश्यक होता है।अगर आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम नहीं मिलता, तो आपके बच्चे को जरूरत पड़ें वला कैल्शियम आपके हड्डियों से लेने लगता है। ऐसा होने पर आहार के माध्यम से कैल्शियम की भरपाई आवश्यक हो जाती है। कैल्शियम गर्भावस्था के दौरान होने वाले हाइपर टेंशन के लिए भी मददगार होता है |
गर्भावस्था की तैयारी करने के साथ ही खान-पान का खयाल करना शुरू कर देना चाहिए। शिशु का स्वास्थ्य पूरी तरह से माँ पर निर्भर करता है, इसलिए खान-पान का ध्यान रखें औऱ जीवनशैली में परिवर्तन लाएं। ताजे फल और सब्जियां खायें, अपने आहार में विटामिन, मिनरल और कैल्सियमयुक्त आहार शामिल कीजिए। गर्भवती होने पर आपके विकसित हो रहे बच्चे के लिए,उसके मजबूत हड्डियों , दांत ,स्वस्थ दिल, मांसपेशियों, और तंत्रिकाओं को विकसित करने के लिए आपको कैल्शियम की आवश्यकता होती है|
शरीर को कितनी मात्रा में कैल्शियम चाहिए, यह जानना भी आवश्यक है। 18 साल से ऊपर की महिलायों को 1000 मिलीग्राम कैल्शियम और साल से कम की महिलायों को 1300 मिलीग्राम कैल्शियम की जरुरत (गर्भावस्था के पहले ,दौरान और बाद ) पडती है | यदि आप कैल्शियम की गोली ले रही हैं, तो इसे खाली पेट कभी न लें।ज्यादा कैल्शियम भी नुकसानदायक हो सकता है जैसे की पेट ख़राब होने ,पेट में गैस बनने के साथ भूख न लगने की समस्या भी हो सकती है| ज्यादा कैल्शियम से पथरी होने का खतरा रहता है |आयरन की गोली कैल्शियम के साथ न लें। दोनों के खाने के बीच में कुछ देर का अंतर रखे|
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)