1. क्या हैं बादाम के तेल के ...

क्या हैं बादाम के तेल के फायदे आपके बच्चे के लिए ?

0 to 1 years

Nishika

184.0K बार देखा गया

2 months ago

क्या हैं बादाम के तेल के फायदे आपके बच्चे के लिए ?

हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ रहे। ये चिंता तीन साल तक के बच्चों के लिए अधिक होती है। बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए वे मालिश से लेकर तमाम चीजें करते हैं। मालिश अलग-अलग तेलों से भी की जाती है। इसी क्रम में बादाम के तेल का इस्तेमाल भी बच्चों की मालिश के लिए किया जाता है। बादाम के तेल से बच्चों को कई फायदे (Benefits Of Almond Oil) होते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इस तेल का इस्तेमाल आप मालिश के अलावा बच्चे की कई अन्य शारीरिक समस्याओं को दूर करने में कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे बादाम के तेल का इस्तेमाल आप बच्चे की बेहतर त्वचा के लिए कर सकते हैं।

बादाम के तेल के ये हैं फायदे / Benefits Of Almond Oil for Kids in Hindi?

More Similar Blogs

    बादाम के तेल से बच्चों को कई फायदे होते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इस तेल का इस्तेमाल आप मालिश के अलावा बच्चे की कई अन्य शारीरिक समस्याओं को दूर करने में कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे बादाम के तेल का इस्तेमाल आप बच्चे की बेहतर त्वचा के लिए कर सकते हैं...

    • बादाम का तेल लेकर बच्चे के पूरे शरीर की अच्छी से मालिश करें। यह बच्चों की त्वचा को संपूर्ण सुरक्षा देता है। इससे उसकी थकान मिटती है, वह अच्छी नींद ले पाता है। सबसे खास बात ये है कि उसकी त्वचा भी सुंदर बनती है और हड्डियां मजबूत होती हैं।
       
    • बादाम के तेल के मालिश से बच्चे की स्किन में इंस्टेंट ग्लो भी लाया जा सकता है। ये त्वचा को पोषित करके उसे मुलायम बनाता है।   
       
    • बादाम तेल में मौजूद विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन ई त्वचा को बेहतर बनाता है, जिससे त्वचा के रोमछिद्र ब्लॉक नहीं होते।
       
    • बच्चों के जोड़ों को बादाम तेल से मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और उसकी स्किन संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं।
       
    • बादाम के तेल से मालिश करके आप न सिर्फ बच्चे की त्वचा को मुलायम व खूबसूरत बना सकते हैं, बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके बच्चे की स्किन पर मौजूद दाग व धब्बे भी ठीक होते हैं।
       
    • बादाम के तेल का इस्तेमाल आप बच्चे के फटे हुए होठों को ठीक करने के लिए भी कर सकते हैं। 1 चम्मच शहद में 5-6 बूंद बादाम तेल को अच्छी तरह से मिलाकर बच्चे के होठ पर लगाएं। इससे बहुत फायदा होगा।
       
    • अगर बच्चे की गर्दन में दर्द हो रहा है, तो इस तेल से मालिश करने से ये दिक्कत ठीक हो जाती है।
       
    • इसके अलावा कान में दर्द होने पर बादाम के तेल की 2 बूंद कान में डाल दें, तो इससे कान का दर्द भी ठीक होता है।
       
    • बादाम के तेल से मालिश करने से एक और फायदा ये होता है कि ये सर्दियों में शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखने में मदद करता है।

     

    Be the first to support

    Be the first to share

    support-icon
    Support
    bookmark-icon
    Bookmark
    share-icon
    Share

    Comment (0)

    Related Blogs & Vlogs

    Travelling with a Child

    Travelling with a Child


    0 to 1 years
    |
    93.0K बार देखा गया
    WHO Found Contaminated Polio Vaccine Vials in India

    WHO Found Contaminated Polio Vaccine Vials in India


    0 to 1 years
    |
    6.6M बार देखा गया