बच्चों के जल्दी चलना शुरू ...
बहुत से शिशु अपने पहले जन्मदिन तक चलना शुरु कर देते हैं। 15 महीने की उम्र तक अधिकांश बच्चे बिना सहायता के चलना शुरु कर देते हैं, हालांकि उनके कदम अक्सर असमान ही होते हैं। घुटनों के बल चलने वाले बच्चे नितंबों को घिसटने वाले बच्चे की तुलना में जल्दी चलना शुरु करते हैं|अगर आपके शिशु ने अभी तक चलना शुरु नहीं किया है, तो भी चिंतित न हों। कुछ बच्चे 17 या 18 महीनों के होने पर भी नहीं चलते हैं। बच्चो का चलना सीखना उनकी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। यह उसकी आजादी की तरफ एक बड़ा कदम है। खड़ा होना सीखने के बाद अब बिना सहारे के डगमगाते हुए चलना और फिर पूरे विश्वास से दौड़ना, उछलना और कूदना शुरु करेगा। इस तरह वह धीरे-धीरे अब अपनी बाल्यावस्था को पीछे छोड़, आगे बढ़ रहा है।जब बच्चे जल्दी चलना शुरू करते है तो हमे आश्चर्य के साथ साथ बेहद खुशी भी होती है |
Be the first to support
Be the first to share
Comment (0)